धनबाद, जून 15 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा ने शनिवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मौके पर मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की प्रतिनियुक्ति, विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों के मानचित्र और मतदान केंद्रों की जियो-फेंसिंग पर प्रशिक्षण-सह-बैठक से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड और अंचल में 16 जून से 21 जून तक बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद बीएलओ अपने क्षेत्र का दौरा कर प्रपत्र भरकर तैयार करेंगे। फिर जांच कर पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इसकी सूचना भी राजनीतिक दलों को दी गई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बताया कि अब बूथ पर 12 सौ से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। जिस बूथ पर 12 सौ से ज्यादा मतदाता हैं, वहां के कुछ मतदाताओं को दूसरे बूथ में ...