नई दिल्ली, जून 22 -- प्राचीन कथा है। बकरी का एक मेमना झरने में नीचे की ओर पानी पी रहा था। एक शेर उसी समय आया और ऊपर की ओर पानी पीने लगा। उसकी नजर मेमने पर पड़ी। मेमने के कोमल-कोमल मांस के बारे मेें सोचकर शेर के मुंह में पानी आ गया। शेर मेमने के पास आया और बोला, तूने मेरा पानी जूठा कर दिया। इसकी सजा तुम्हें मौत मिलेगी। मेमने ने गिड़गिड़ाते हुए कहा, महाराज आप तो ऊपर पानी पी रहे थे, मैं नीचे। मैं कैसे आपका पानी जूठा कर सकता हूं? शेर बोला, तू नहीं, तो तेरे बाप ने मेरा पानी जूठा किया होगा। इसलिए तुम्हें सजा मिलेगी। इजरायल-ईरान युद्ध में कुछ इसी तरह का न्याय काम कर रहा है। पहले इराक पर जैविक-रासायनिक हथियार बनाने का मनगढ़ंत आरोप लगाकर अमेरिका ने हमला कर दिया और वहां के तानाशाह सद्दाम हुसैन को फांसी पर चढ़ा दिया। हालांकि बाद में अमेरिकी जांच-पड़...