सुल्तानपुर, फरवरी 11 -- मोतिगरपुर। मुड़ह ढेमा क्षेत्र बीडीसी उपचुनाव में एक बीडीसी व तीन ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। एआरओ उपेंद्र कुमार निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया। बीते वर्ष के सितंबर माह में वार्ड नंबर 50 ढेमा मुड़हा से क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश सिंह की हत्या हो गई थी, जिसके बाद सीट रिक्त चल रही थी। उपचुनाव में उनकी पत्नी रूबी सिंह निर्विरोध चुनीं गई। वहीं तीन ग्राम पंचायत सदस्यों पारसपट्टी वार्ड 8 से रामचंद्र, ढेमा वार्ड 15 से केशवानंद व श्रीरामपुर लमौली वार्ड 12 से मनकला भी निर्विरोध चुनीं गई। एआरओ उपेंद्र कुमार यादव ने सभी निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...