मऊ, अप्रैल 24 -- मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बड़ी रस्तीपुर में भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में वृद्ध दम्पत्ति की मौत के मामले में बुधवार को पुलिस टीम ने हथिनी मोड़ के पास दबिश देकर घटना में शामिल एक बाल अपचारी समेत छह आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त बांस का दो डंडा भी बरामद किया है। उधर दम्पत्ति की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। वहीं सुरक्षा को लेकर गांव में कड़ी चौकसी रही। स्थानीय सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी रस्तीपुर में पट्टीदारों के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था। इस बीच तीन दिन पूर्व दोनों पक्ष भूमि विवाद को लेकर अचानक आमने-सामने हो गए थे। कहासुनी के बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डण्डे चले थे। खूनी संघर्ष के दौरान सोमवार को 75 वर्षीय सोचन की उपचार क...