मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। अहियापुर थाना के बाड़ा जगन्ना में एक धर्मकाटा के पास खड़ी पिकअप वैन से एक बाल्टी काजू उठाकर बाइक सवार दो शातिर फरार हो गए। बाड़ा जगन्नाथ में एक कंपनी का गोदाम है। उसी गोदाम से पिकअप पर काजू लोड किया गया था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पहुंचे और पिकअप से काजू की बाल्टी उठा ली और बाइक पर बैठकर तेजी में फरार हो गए। मजदूर और चालक शोर मचाते रह गए। सीसीटीवी में कैद बाइक सवारों का फुटेज पुलिस को सौंपा गया है। गोदाम के डिप्टी जीएम अरिवंद कुमार मिश्रा ने इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...