रांची, नवम्बर 22 -- राजू प्रसाद रांची। राजधानी में सार्वजनिक स्थान पर नशापान करने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्त कार्रवाई करेगी। पकड़े जाने पर ऐसे लोगों को पहली बार समझाया जाएगा, लेकिन दूसरी पकड़े जाने पर नशापाल करने वालों का फैसला अदालत में होगा। कोर्ट में मामला जाने के बाद न्यायालय उस पर निर्णय लेगा। हालांकि अदालत में ले जाने से पहले पुलिस संबंधित व्यक्ति को थाना ले जाएगी। सभी प्रक्रियाओं को पूरा करके मामला अदालत में भेज दिया जाएगा। हालांकि यह प्रावधान पहले से लागू है। लेकिन इसमें और तेजी लाने के साथ पुलिस अब सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी। अड्डेबाजी वाले स्थान होंगे चिह्नित शहरी इलाके में दिन-रात जिन स्थानों पर अड्डेबाजी होती है, उन्हें चिह्नित करके कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान एक-एक दिन के अंतराल पर नियमित चलेगा। छापेमारी करके अड्डेबाजी कर...