मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूतापट्टी श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को सावन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर बाबा श्याम का महाशृंगार पूजन किया गया। रात में भजन कीर्त्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राधा-कृष्ण के झूलनोत्सव की झांकी का भी मनमोहक शृंगार किया गया। मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि भजन कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, गुरु वंदना और श्याम बाबा के भजनों से हुई। भजन गायिका राधिका शर्मा ने मुझको भी एक बार बुलाना देखो मेरा दिल ना दुखाना, दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से, पलकें ही पलकें बिछायेंगे जिस दिन श्याम प्रभु घर आयेंगे आदि भजनों की प्रस्तुति की। पूरी रात भजनों का सिलसिला चलता रहा और भक्तगण श्याम रस में डूबकर भजनों का आनंद लेते रहे। श्याम मंदिर परिवार के सोहन अग्रवाल ने भी भजन में उनका...