गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर वरिष्ठ संवाददाता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) से जुड़े नामी चिकित्सक एक बार फिर से मरीजों का फ्री में इलाज करेंगे। इसके लिए आईएमए सीतापुर आई हॉस्पिटल में फ्री ओपीडी संचालित करेगा। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी ने अपने पहले कार्यकाल में आईएमए के सदस्यों को फ्री में ओपीडी संचालित करने की सलाह दी थी। इसके बाद वर्ष 2017 से इसका संचालन शुरू हुआ। इसका उद्घाटन सीएम ने ही किया था। कोरोना की आमद के बाद से ही सीतापुर आई हॉस्पिटल में संचालित हो रही यह फ्री ओपीडी एक तरह से बंद हो गई। पांच-छह डॉक्टरों को छोड़कर कोई और डॉक्टर जल्दी ओपीडी में नहीं आ रहा था। आईएमए के सचिव डॉ. वाई सिंह ने बताया कि डॉ. महेंद्र अग्रवाल, डॉ. बीबी गुप्ता, डॉ. एके सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह व डॉ. एससी कौशिक नियमित तौर पर मरीजों का इलाज करते रहे। अब तक 48...