बलिया, अगस्त 19 -- बैरिया। सुरेमनपुर दियरांचल के शिवाल मठिया व गोपाल नगर तांडी पर सरयू नदी का कटान एक बार पुनः शुरू हो गया है। हालिया कटान से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि शिवाल मठिया व गोपाल नगर तांडी गांव को सरयू नदी की कटान से बचाने के लिए हाल ही में करोड़ों रुपये खर्च कर कटानरोधी कार्य कराया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ बिभाग द्वारा बनाया गये स्पर व दो डंप फ्लोर के बीच सरयू नदी की तेज धारा से कटान हो रहा है जिससे ग्रामीण दहशत में आ गये हैं। शिवाल मठिया गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह, दिनेश चौधरी, राकेश सिंह वीरेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कटान रोधी कार्य में बाढ़ खंड के अधिकारियों पर कटानरोधी कार्य मे मानक का अनुपालन नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए उक्त कार्यों की जांच करने की मांग जिलाधिकारी से की है। ग्रामीणों ...