पूर्णिया, अगस्त 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।अब एक बार फिर पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल से वर्षा रूठने लगी है। मौसम विभाग का अद्यतन पूर्वानुमान कुछ ऐसा ही बता रहा है। पूर्वानुमान इंडेक्स में अब कहीं भी मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं दिख रही है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है और किसान चिंतित होने लगे हैं क्योंकि निजी संसाधनों से खेतों में सिंचाई कर धान की रोपनी तो कर लिया लेकिन अब जब पानी की जरूरत है तो वर्षा ने मुंह मोड़ लिया। इधर रविवार का मौसम आद्रता भरी और उमस भरा रहा। परिवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि सुबह की आद्रता 90 फ़ीसदी और शाम की आद्रता 80 फ़ीसदी रही। -कैसा रहेगा सोमवार का मौसम: -अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-...