नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- टीवीएस आईक्यूब एक बार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट का सरताज बन गया है। सितंबर में कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल आईक्यूब के सामने देश के सभी दूसरे मॉडल पीछे रह गए। पिछले महीने आईक्यूब की 22,481 यूनिट बिकीं। इस तरह इसने अपने सेगमेंट में 21.6% हिस्सेदारी रही। जबकि दूसरी तरफ, इसके सबसे बड़े कॉम्पटीटर बजाज चेतक ईवी की 19,519 यूनिट, एथर एनर्जी की 18,109 यूनिट, ओला इलेक्ट्रिक 13,371 यूनिट और हीरो मोटोकॉर्प की 12,736 यूनिट बिकीं। बजाज और ओला का मार्केट शेयर भी कम हुआ है।3 रुपए में दिनभर चलने का गणित TVS मोटर्स ने iQube के ऑफिशियल पेज पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर क खर्च को समझाया है। कंपनी का कहना है कि पेट्रोल गाड़ी में प्रति लीटर 100 रुपए खर्च करने होते हैं। ऐसे में पेट्रोल स्कूटर से 50,000Km चलने का खर्च करीब 1 लाख रुपए आत...