प्रयागराज, मार्च 5 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के प्रयास से जिले के छह दिव्यांग बच्चों को सहारा मिल गया। 'ऑपरेशन समर्थ के तहत इन बच्चों का सफल ऑपरेशन कराया गया और अब सभी अपने पांव पर चलने के योग्य हो गए हैं। अफसरों का कहना है कि अब एक बार फिर इस अभियान को तेज किया जाएगा। जिलाधिकारी ने प्रयागराज आगमन पर ऐसे दिव्यांग बच्चों की तलाश के लिए कहा था, जिनका ऑपरेशन करने के बाद वो चलने में समर्थ हो जाएं। इसके लिए अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. केडी त्रिपाठी से बात की गई थी। जनवरी और फरवरी में चिह्नित छह बच्चों का सफल ऑपरेशन कराया गया। हालांकि यह संख्या और अधिक बढ़ सकती थी, लेकिन महाकुम्भ के कारण काम रुक गया था। अब फिर इसे तेज किया जाएगा। डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह को बच्चों को चिह्नित कर यहां तक लाने और उनकी सूची तैयार करन...