समस्तीपुर, जुलाई 14 -- ताजपुर। ताजपुर एवं आसपास में एकबार फिर भीषण गर्मी व उमस के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। न दिन में चैन मिलता है और न ही रात को आराम। कभी सावन आने से पहले बारिश की रिमझिम फुहार मौसम को सुहाना बना देती थी। आज हालत यह है कि गर्मी और उमस की भयावहता ने सावन महीने को बैसाख जेठ में तब्दील कर दिया है। जिस कारण चहुंओर बेचैनी एवं छटपटाहट बढ़ गई है। गर्मी व उमस के बीच पशुओं को नहाने धोने, रखरखाव को लेकर पशुपालक किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। बीते दो दिनों से कहर बरपा रही गर्मी ने आम जनजीवन से सुख चैन छीन लिया है। चिलचिलाती धूप एवं तेज गर्मी के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल बना है। बारिश का कहीं कोई नामो निशान नहीं है। सावन मास में झुलसाने वाली गर्मी के साथ प्रकृति अपना कहर बरपा ...