हाथरस, दिसम्बर 9 -- सादाबाद। सादाबाद मुरसान मार्ग पर गांव लुहेटा चौराहे के निकट मंगलवार की शाम को दो बाइकों में जोरदार भिंडत हो गई। इस सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर एबुलेंस पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, पीहुरा सहपऊ निवासी प्र्रेमपाल पुत्र छत्रपाल, मुकेश पुत्र छत्रपाल और बच्चे हिमांशु पुत्र मुकेश व विनीता पुत्री मुकेश एक बाइक पर सवार होकर गांव बेरा जरारा गौरई के पास से एक तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मुरसान रोड पर गांव लुहेटा चौराहे के निकट एक अन्य बाइक से उनकी बाइक टकरा गई, जिसके बाद बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सादाबाद सीएचसी लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के...