विकासनगर, नवम्बर 8 -- बरसात से पहले बने कालसी ब्लॉक की हय्या-अलसी-सकनी मार्ग ही हालत जर्जर हो चुकी थी। डामर जगह-जगह उखड़ चुका है। सड़क की सुरक्षा दीवारें भी एक ही बरसात में टूट गई हैं। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। भले ही उत्तराखंड में जगह-जगह सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने का अभियान चल रहा है, लेकिन कालसी ब्लॉक की अधिकाशं सड़कों की हालत अभी तक भी जर्जर बनी हुई। देहरादून जिले के कालसी विकासखंड में कई सड़कें ऐसी हैं, जिन पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इसमें एक सहिया क्षेत्र की हय्या-अलसी-सकनी मोटर मार्ग है। जो बरसात में जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका है। भूस्खलन से मार्ग कई जगह से संकरा हो गया है, लेकिन विभागीय अधिकारी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं हैं। बरसात से पहले इस सड़क का डामरीकरण हुआ था, लेकिन डामर अब उखड़ चुका ह...