सिमडेगा, अगस्त 7 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बाघचट्टा गांव निवासी एक महिला अपने छोटे बच्चों के साथ शनिवार से ही लापता हो गई है। लापता महिला का नाम सुनिता बा: है। जो पिछले शनिवार को ही अपने छोटे बच्चे के साथ घर से निकली थी। लेकिन अब तक घर वापस नहीं लौटी। महिला के पति फुलकुंवर बा: ने महिला एवं उनके बच्चे दिखाई देने पर मोबाईल नंबर 9304त509573 पर सूचना देने की अपील की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...