समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के पचपैका गांव स्थित मायका से एक बच्चे की मां अपने ससुराल गांव का ही रहने वाला युवक के साथ फरार हो गई। इस संबंध में फरार महिला की मां ने उजियारपुर थाना में आवेदन देकर घटना की शिकायत की है। युवती की मां ने कहा है कि गत 7 नवंबर को उसकी विवाहिता पुत्री अपनी एक वर्ष की बच्ची अनुष्का को साथ लेकर अपनी ससुराल वैशाली जिला के देसरी थाना क्षेत्र महनार सुल्तानपुर गांव के युवक दिलीप साह के पुत्र रजनीश कुमार साह के साथ पचपैका गांव मायके पहुंची। इसके बाद दूसरे दिन यानी 8 नवंबर को सुबह करीब 9 बजे वह अपने पुराने घर पर गई और जब आधा घंटा के बाद लौटा तो देखा कि घर पर उसकी पुत्री निशु और रजनीश वहां नहीं थी। एक साल की बच्ची को भी वह अपने साथ ले गई। इसके बाद वह महनार सुल्तानपुर गांव जाकर रजनीश के माता-पिता से से ...