रांची, फरवरी 20 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सुंडील पुल के समीप ईंट लदा टर्बो ट्रक ने असंतुलित होकर पुल को धक्का मार दिया। जिससे ट्रक में सवार उप चालक राजकिशोर बैठा व चालक की तीन वर्षीय पुत्री अराध्या लकड़ा की मौत हो गई। जबकि ट्रक चला रहा चालक संजय लकड़ा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब एक बजे सुंडील निवासी चालक संजय लकड़ा अपनी पुत्री को गाड़ी में बैठा कर ईंट गिराने सुंडील जा रहा था। इसी दौरान असंतुलित होकर ट्रक पुल से टकरा गया। जिससे उसकी पुत्री अराध्या लकड़ा व उप चालक राजकिशोर बैठा के सिर में गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सुचना पर पहुंची गश्ती पुलिस के संतोष यादव ने घायल को बेहतर ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...