रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- एक फ्रॉड ने यूपी और उत्तराखंड राज्य सरकारों को ठगाकर फर्जी दस्तावेज बनाए और सरकारी नौकरी हासिल कर ली। सालभर वो सरकार से तनख्वाह लेता रहा। घटना रुद्रपुर की है। आरोपी यूपी का बताया जा रहा है और उत्तराखंड शिक्षा विभाग में सरकारी शिक्षक की नौकरी कर रहा था। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी शिक्षक ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों से निवास एवं ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनवा नौकरी हासिल की थी। आरोपी मूल रूप से यूपी का रहने वाला है और सालभर सरकारी सिस्टम को ठगा। यह भी पढ़ें- उसी के कहने पर कमरे में ले गया, विवाहिता के हत्यारे का कबूलनामा,बताया क्यों मारा यह भी पढ़ें- महिलाओं के गहने पहनने की सीमा तय, अंग्रेजी शराब पर पाबंदी; पंचायत का...