श्रावस्ती, जनवरी 30 -- श्रावस्ती। श्रावस्ती एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु ग्राम खरगूपुर, कटरा व बिदुहनी की भूमि का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित भूमि के अर्जन से पूर्व भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन के लिए उचित मुआवजा देने के लिए एक फरवरी को खरगूपुर में जन सुनवाई आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस जन सुनवाई में लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए नामित अधिकारी उपजिलाधिकारी इकौना मोबाइल नंबर 9454416089 की ओर से पंचायत भवन खरगूपुर में 11 बजे से लोक सुनवाई करेंगे। इस मौके पर लोग आपत्ति व सुझाव दे सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...