रुडकी, जुलाई 7 -- सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित एक प्लाजा में सोमवार को दिन दहाड़े गोली चलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची गई। दुकानदारों से पूछताछ की। लेकिन किसी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस बीच पुलिस को कॉम्पलेक्स की एक सीढ़ी पर कांच के ढेर सारे टुकड़े बिखरे हुए मिले। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...