बिजनौर, मई 23 -- नहटौर अमृत योजना के तहत एक पेड़ मा के नाम योजना का प्रारम्भ हुई। पवन कुमार शर्मा परियोजना अधिकारी, पालिका अधिशासी अधिकारी ओम गिरी ने आधा दर्जन को महिलाओं को किट देकर पेड़ की देखभाल करने के निर्देश दिए। परियोजना अधिकारी ने बताया कि महिलाएं झील कॉलोनी के आसपास पेड़ लगाएंगी और इसकी 2 साल तक देख करेंगी। पेड़ लगाने व उसकी देखरेख करने के लिए प्रत्येक महिला को सरकार द्वारा 18सौ रुपये महीना दिया जाएगा। उन्होंने सभी से योजना को सफल करने की अपील की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...