कटिहार, अगस्त 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पर्यावरण बचाने और बच्चों में हरियाली के प्रति लगाव जगाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान शुरू किया है। राज्य भर में यह अभियान उम्मीद से आगे बढ़ रहा है, लेकिन कटिहार जिला इस रफ्तार से कदम मिलाने में पीछे रह गया है। बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कटिहार जिले के कुल 2607 स्कूलों में से सिर्फ 1372 स्कूल (52.6 फीसदी) में ही वृक्षारोपण की शुरुआत हुई है। अब तक लगाए गए पौधों की संख्या महज 12,695 है। इस प्रदर्शन के साथ कटिहार राज्य स्तर पर 30वें पायदान पर है, जबकि आसपास के जिलों-पूर्णिया (69 फीसदी) और सहरसा (65.4 फीसदी)-ने बेहतर नतीजे दिए हैं। सनद रहे कि राज्य स्तर पर 94,250 स्कूलों में से 54,473 स्कूलों ने अभियान में भागीदारी की है और लगभग 5.95 लाख ...