कटिहार, अगस्त 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान एक पेड़ मां के नाम 2.0 में कटिहार जिला अब तक औसत से पीछे है। 13 अगस्त 2025 तक जिले के 2,607 स्कूलों में से केवल 1,112 (42.7 फीसदी) स्कूलों में ही पौधारोपण कार्य शुरू हो सका है। इन स्कूलों में कुल 6,021 पौधे लगाए गए हैं। राज्य स्तरीय रैंकिंग में कटिहार इस मामले में 29वें स्थान पर है, जबकि राज्य औसत कवरेज 48.8 फीसदी है। लक्ष्य से आधे रास्ते पर अभियान का मकसद छात्रों में पर्यावरण जागरूकता और हरित सोच को बढ़ावा देना है। लेकिन जिले में अब तक आधे से भी कम स्कूलों ने शुरुआत की है। तुलना करें तो वैशाली (79.7 फीसदी) और बेगूसराय (66.9 फीसदी) जैसे जिलों ने काफी आगे बढ़त बना ली है। इको क्लब में भी सुस्ती मिशन लाइफ के तहत इको क्लब गठन में कटिहार की स्थिति और भी कमजोर है...