लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- सिंगाही। अभियान 'एक-पेड़-मां के नाम के तहत नगर पंचायत सिंगाही में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेलरायां वन क्षेत्राधिकारी और नगर पंचायत सिंगाही के अध्यक्ष मो. कय्यूम ने मेला मैदान में गुल मोहर का पेड़ लगाया। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। इस मौके पर बेलरायां रेंजर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा इस वर्ष जुलाई में आयोजित होने जा रहे वन महोत्सव में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद कय्यूम, वन दरोगा राकेश कुमार गुप्ता, जगमोहन मिश्रा, सहित नगर के समस्त सभासद आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...