जहानाबाद, सितम्बर 24 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता एसएस कॉलेज में महाविद्यालय के ईको क्लब एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विशेष पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। पर्यावरणीय महत्व के इस अभियान में स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं ने कुमारी निधि मिश्र के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय के वित्तेक्षक डॉ विनोद कुमार राय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जहां विद्यार्थियों के बीच हरित चेतना का निर्माण और विकास करना है। वहीं ज़मीनी स्तर पर पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देकर विभिन्न प्रकार के प्रदुषण से मुक्ति में सहभागी भी बनना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपनी मां के प्रति श्रद्धा व सम्मान स्वरूप एक पेड़ लगाने की भ...