शामली, जून 30 -- गांव हसनपुर लुहारी में मन की बात कार्यक्रम 123 संस्करण के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने दस-दस पौधेरोपण किये । एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। जलालाबाद मंडल के गांव हसनपुर लुहारी में सभी बूथों पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सभी बूथों पर दस-दस पेड़ रोपण किये गये। शक्ति संयोजक नाथी मास्टर ने बताया कि रविवार को मन की बात कार्यक्रम 123 वा संस्करण के बाद सभी बूथों पर पौधारोपण किये गये। जिसमें जिला पंचायत सदस्य डाक्टर नीरज सैनी ने भी हसनपुर लुहारी श्मशान घाट पर पहुंचे एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया। उन्होंने बताया कि जीवन में एक लक्ष्य के साथ हमें पौधारोपण करना चाहिए। जिसके बाद उस पौधे की बड़ा होने तक देखभाल रखनी चाहिए। इस दौरान मेनपाल सैनी, मोनू कुमार, रजनीश सैनी, मोनू डीवीसी, अनमोल मौजूद रहे।

हिंद...