सिद्धार्थ, जुलाई 10 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जनपद में वर्ष 2025 में एक पेड़ मां के नाम के तहत बुधवार को 43.48 लाख पौधे एक साथ रोपे गए। इस अभियान में सरकारी विभागों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी भाग लिया, जिससे हरित आवरण बढ़ाने में मदद मिली। वन विभाग ने 13.78 लाख पौधे लगाए, जबकि अन्य 28 विभागों ने 29.70 लाख पौधे लगाए। इस अभियान के तहत विशिष्ट वन, एकता वन, ऑक्सीवन, गोपाल वन, त्रिवेनी वन, खाद्य वन, बाल वन, मित्रवन, ग्राम वन और युवा वन जैसे विभिन्न प्रकार के वन भी स्थापित किए गए। पुलिस लाइंस परिसर में एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी लाइंस अरुणकांत सिंह ने भी पौधरोपण किया। सिद्धार्थ विश्वविद्याल...