गोपालगंज, जून 7 -- गोपालगंज। जिले में एक पेड़ मां के नाम योजना से पौधे लगाने का काम शुरू हो गया। पहले दिन सरकारी कार्यालयों के समीप दो सौ पौधे लगाए गए। अब प्रखंड स्तर पर निजी व सरकारी जमीन पर योजना के तहत 5.52 लाख पौधे लगाए जाऐंगे। मनरेगा डीपीओ दिलीप कुमार पासवान ने बताया कि जीविका के नर्सरी व वन विभाग से सभी प्रखंडों में पौधे उपलब्ध कराने को कहा गया है। प्रखंडों में तैनात सभी मनरेगा पीओ को पौधे लगाने के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...