प्रयागराज, जुलाई 5 -- प्रयागराज। पौधरोपण को बढ़ावा देने व पौधों की सुरक्षा के लिए 'एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। वन महोत्सव महाभियान-2025 के संचालित योजना के तहत अस्पतालों में बच्चों को जन्म देने वाली प्रसूताओं को पौधे भेंट करने की पहल शुरू की गयी है। इसके तहत शुक्रवार को डफरिन अस्पताल में 15 महिलाओं को पौधे भेंट किए गए। साथ ही ग्रीन गोल्ड प्रमाणपत्र भेंट किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी भास्कर प्रसाद पांडेय के अनुसार महिलाएं जिस तरह बच्चों का पालन-पोषण करें उसी तरह पौधे की भी देखरेख करें।उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अवधेश कुमार, रवीन्द्र कुमार, प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह, विकास प्रजापति, पवन कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...