पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया कॉलेज में 35 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमित अहलावत एवं प्रधानाचार्य प्रो सावित्री सिंह के निर्देश पर एनसीसी कैडेट्स ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। एनसीसी पदाधिकारी प्रो ज्ञानदीप गौतम के द्वारा नियमित वर्ग संचालन के साथ साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता के बारे में बताया। महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर प्रिंस , विकास कुमार, टीसा दास, शहजादी प्रवीण, पूजा कुमारी, मोहिनी कुमारी आँचल कुमारी ,गांगुली कुमार, शाहनवाज आदि के कैडेट्स उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...