सहारनपुर, जुलाई 31 -- नानौता वन विभाग द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के गांव जम्बूगढ विद्यालय परिसर में वन क्षेत्राधिकारी वैशाली चौधरी व नानौता देहात की प्रधान नीरज सिंह के पति अनुराग राणा द्वारा सहजन प्रजाति के पौधे का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधान पति अनुराग पुंडीर ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। जब भी मौका मिले हम सबको पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर दरोगा सोनम, प्रधानाचार्य ममता शर्मा, योगेंद्र कुमार, विनोद कुमार व सुधीर कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...