बागेश्वर, अक्टूबर 10 -- केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ के तत्वावधान में न्यू सैनिक जूनियर हाईस्कूल कठायतबाड़ा में स्वच्छता ही सेवा विषय पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्ठी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं विभागीय प्रमाण पत्र दिए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चंद सिंह मेहता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनका सहयोग लेकर विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम विषय पर भी कार्यक्रम कर एक फलदार वृक्ष का पौधरोपण भी किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षाकाओ द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि को विभाग की ओर से प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...