सीतापुर, जुलाई 25 -- खैराबाद। जवाहर नवोदय विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत 100 पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य बीपी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रीना सिंह का विशेष सहयोग रहा। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृभक्ति को दर्शाना था। विद्यालय परिवार और छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे नीम, अमरूद, पीपल आदि लगाए। यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...