लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अगर आपके घर के सामने पेड़ गिर गया है या आपके परिसर में एक दो पेड़ सूख गए हैं अथवा मकान निर्माण में बाधा बन रहे हरे पेड़ कटवाने हैं तो इसके लिए ढेरों झंझटों का सामना करना पड़ेगा। सबसे पहला झंझट एक पेड़ कटवाने के बदले दस पेड़ लगाना जरूरी होगा। दस पेड़ लगाने के पहले प्रति पेड़ 1000 रुपये सिक्योरिटी मनी बतौर राष्ट्रीय बचत पत्र के तौर पर डाकघर में जमा करना पड़ेगा। पेड़ लगाने के लिए खुद के पास जगह नहीं है तो वन विभाग जगह देगा और बदले में प्रति पेड़ 100 रुपये लेगा। इन सबके बीच आपने दस पेड़ नहीं लगाए तो प्रति पेड़ एक हजार रुपये जमा की गई सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली जाएगी। इन्हीं सब वजहों से दो-चार या दस पेड़ तक कटवाने वाले 90 फीसदी लोग ऑनलाइन पेड़ कटवाने के परमिट आवेदन करने से दूर भाग रहे हैं। 10 फीसदी वह लो...