लखीमपुरखीरी, जून 16 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कैंपस कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद गोला में 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसकी थीम 'एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग के मौके पर योग कार्यक्रम के पहले दिन 90 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सहप्राध्यापक डॉ. एके पांडेय और डॉ. विनोद कुमार वर्मा ( चिकित्सा अधिकारी) ने किया। डॉ एके पांडेय ने उपस्थित लोगों को योग को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाते हुए बताया कि कैसे हम योग को अपनाकर लंबे समय तक स्वस्थ रह सकते हैं। योग प्रशिक्षक कौशलेंद्र मिश्रा और पूजा पांडेय द्वारा विभिन्न बीमारियों मे योग से होने वाले स्वास्थ लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस मौके पर डॉ सतेन्द्र कुमार , डॉ संजय कुमार त्रिपाठी , डॉ...