पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- बैसा, एक संवाददाता। अनगढ़ थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान वाहन जांच के क्रम में चुलाई शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरी कार्रवाई में एक शराबी व्यक्ति को हंगामा करते हुए पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गश्ती के क्रम में हड़ियाखाल मोड़ के पास पुलिस टीम वाहन जांच कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति के पास वाहन जाँच के क्रम में पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियो में अमौर थाना क्षेत्र के खाड़ी महीन गांव निवासी नागेश्वर शर्मा व कटिहार जिले के बलरामपुर थाना निवासी कमल शर्मा मुख्य रूप से शामिल हैं। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के धुसमल महतो टोली में एक व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने शराब पीकर हो हल्ल...