रुडकी, जनवरी 30 -- लाठरदेवाहुण निवासी विश्वास ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने खेत में काम कर रहा था। उस दौरान गांव का ही टीनू अपने भतीजे के साथ वहां पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उन्होंने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद गांव में जाकर भी उन्होंने परिजनों के साथ मारपीट की। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...