आगरा, अप्रैल 26 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जयजयराम में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे परिवार के पांच सदस्यों पर नामजदों ने ईंट पत्थरों व लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में पांच लोग घायल हुए हैं। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। कोतवाली में दी तहरीर में सरला देवी पत्नी जयप्रकाश निवासी मोहल्ला जयजयराम सिटी ने बताया है कि गत 24 अप्रैल की रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने परिवारीजनों के साथ पड़ोस में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ता घेरकर नामजदों ने ईंट पत्थरों व लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के पांच लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...