चमोली, जनवरी 28 -- हिमालय क्रांति पार्टी द्वारा 14 जनवरी से बागनाथ मंदिर बागेश्वर से गत दिन गैरसैंण तक आयोजित जनसंर्पक अभियान के समापन पर पहाड़ की राजधानी गैरसैंण बनाने , मूल निवासियों के लिए एक परिवार एक रोजगार देने, जल जंगल एवं जमीन के लिए मूल निवासियों को परिभाषित करने का संकल्प लिया। पार्टी के संकल्प दिवस के अवसर पर हिमालय क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय बिष्ट ने घोषणा करते हुये कहा कि हिक्रांपा 2027 में सरकार बनते ही एक परिवार एक रोजगार व्यवस्था लागू करेगी। कहा कि पलायन को रोकने का यही एक मात्र मूल मंत्र है। रामलीला मैदान में संकल्प सभा में बोलते हुये पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने कहा कि गैरसैंण को राजधानी बनने से ही विकास के रास्ते खुल सकते हैं। वही पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लाल सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान प...