झांसी, जुलाई 22 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता। हाल ही में कानपुर में दो सीएमओ का विवाद अभी शांत ही हुआ था कि झांसी से भी दिलचस्प मामला सामने आया है। मऊरानीपुर पशु चिकित्सालय में एक ही कुर्सी पर दो उप मुख्य चिकित्साधिकारी तैनात हैं। जिससे वहां विवाद की स्थिति बन गई है। सबसे ज्यादा विकट स्थिति अफसर-कर्मचारियों के सामने है। वह किसका आदेश मानें? इसको लेकर चकरघिन्नी बन गए हैं। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय में दो उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की तैनाती चर्चा का विषय बन गई हे। जबकि एक टेबल पर दोनों अधिकारियों की कुर्सी भी एक साथ देखी जा सकती है। तैनात उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश चंद्र शाक्य ने बताया कि उनकी तैनात शासन द्वारा की गई है। और उन्हें शासन ने उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात किया है। वहीं पहले स...