प्रयागराज, जुलाई 31 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता कलक्ट्रेट परिसर के अलग-अलग अनुभागों का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान अफसरों को निर्देश दिए कि एक पटल पर कोई भी कागज अधिक दिन तक न रुके। इसके लिए बेहतर होगा कि कर्मचारी एक कागज तैयार करें, जिस पर सम्बन्धित फाइल की हर प्रगति को दर्ज करें। जिससे उसका समय से फीडबैक लिया जा सके और निस्तारण त्वरित गति से हो। निरीक्षण के दौरान डीएम न्यायालय कक्ष, राजस्व सहायक कक्ष, ईआरके, शिकायत, डिस्पैच कक्ष, अभिलेखागार, न्याय सहायक कक्ष, ई-डिस्ट्रिक्ट, कंट्रोल रूम, शस्त्र कार्यालय, अभिलेखागार कक्ष सहित अन्य पटल, अनुभागों में गए। उन्होंने न्यायालय कक्ष के छत की फारसेलिंग की मरम्मत कराने को कहा अफसरों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पटल पर उनका नाम, पदनाम, जॉबचार्ट के साथ लगा ...