बरेली, जुलाई 1 -- हाफिजगंज। ओरिजिनल कार के नंबर पर चला रहा था दूसरी फर्जी ब्रेजा कार। पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से एक ही नंबर की दो कार मिली। जांच में कार निकली फर्जी। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया की मुखबिर से उन्हें सूचना मिली की रिठौरा चौकी क्षेत्र के गांव गुपलापुर में एक व्यक्ति के घर पर दो ब्रेजा कार एक ही नंबर की खड़ी है। जिस सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताए घर पर गई तथा जांच की तो घर के अंदर एक ही नंबर की दो ब्रेजा कार खड़ी पाई गई। पुलिस ने इंजन नंबर चेचिस नंबर से नंबर चेक किया तो एक कार तो उसके नाम पर दर्ज थी। जबकि दूसरी कार फर्जी निकली। जिस पर उसने अपनी ब्रेजा कार की नंबर प्लेट लगा रखी थी। जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया की आरोपी ...