औरैया, नवम्बर 20 -- पत्नी दो बच्चों संग लापता अजीतमल। ग्राम कल्ले का पुरवा निवासी अरविंद ने बताया कि 19 नवंबर को वह खेत पर गया था। लौटने पर पाया कि उसकी पत्नी स्वेता उर्फ पूजा दोनों बच्चों के साथ घर से गायब है। अरविंद ने मामले की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस खोजबीन में जुट गई है। महिला ने पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप लगाया अजीतमल। हरपालपुर गांव की गुलाबी देवी ने आरोप लगाया कि वह अपने पति अंकुल के साथ दरवाजे पर बैठी थीं, तभी मुहल्ले के ही कुछ नामजद व्यक्तियों ने बिना कारण उनके साथ मारपीट कर दी। गुलाबी देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई फोटो: 2 शिकायतें सुनती पुलिस अधीक्षक। औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्हो...