बिजनौर, जुलाई 14 -- एक दो तीन चार, भोले तेरी जय जयकार, भोले के घर जाना है कांवड़ वही चढ़ाना है जैसे नारों के साथ और शिव भजनों पर झूमते हुए केसरिया रंग में रंगे शिवभक्त कांवड़ियों के सैलाब से नगरवासी भी शिव भक्ति से सराबोर हो गए। श्रावण मास में भजनों पर मस्त होकर नृत्य कर रहे कांवड़ियों ने स्थानीय श्रद्धालुओं में भी भक्ति और जोश दिया। हर-हर महादेव के जय जयकारों के साथ नाचते गाते शिवभक्त कांवड़ियों का यह सैलाब जिधर से भी निकल गया वहां का माहौल पवित्र और भक्तिमय हो गया। रविवार को नगर में प्रवेश करने वाले कांवड़ियो का उत्साह देखते ही बना। हरिद्वार मार्ग पर उमड़ रहे शिव भक्त कांवड़ियों के जत्थे हर ओर भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते नजर आए। भोले की भक्ति में डूबे श्रद्धालु बारिश में भीगते हुए हरिद्वार से नजीबाबाद तक पहुंचे और पैरों में पड़ गए छालों को...