बेगुसराय, अगस्त 20 -- बेगूसराय। मटिहानी थाना क्षेत्र के सिंहमा मरैया टोल में पुलिस ने छापेमारी कर सिंहमा निवासी राम सिंह उर्फ रामानंद सिंह के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, एक मोबाइल व दो गोलियां बरामद की। साथ ही एक बाइक जब्त की गयी। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि एक केस के मामले पुलिस की नजरों से फिरार चल रहा अमित कुमार मरैटा टोल स्थित रौशन सिंह के फूस की झोपड़ी में सोया हुआ है। छापेमारी टीम में मटिहानी थानाध्यक्ष संजीव कुमार, दारोगा राहुल कुमार और ओम प्रकाश व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...