वाराणसी, जून 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने मंगलवार को शास्त्री घाट पर सत्याग्रह किया। जिलाध्यक्ष आरके सिंह ने कहा कि सरकार सभी पदों पर नियमित भर्तियां करें। पुरानी पेंशन बहाल की जाए, क्योंकि इसके बिना रिटायरकर्मियों का जीना दूभर हो गया है। इसलिए एक देश-एक पेंशन लागू की जाए। अखिलेश सिंह ने कहा कि सरकार राजकीय विभागों और संस्थाओं का निजीकरण कर रही है। विभागों में 75 फीसदी कर्मचारी आउट सोर्सिंग के हैं। इन्हें मिल रहे अत्यंत अल्प-पारिश्रमिक से दैनिक जरूरतें तक पूरी नहीं हो पा रही। 90 फीसदी कर्मचारी कर्ज के बोझ से दबे हैं। राकेश कुमार सिंह और राजेश कुमार यादव ने कहा कि सरकार एक देश-एक चुनाव पर विचार कर रही है, ऐसे में सर्वप्रथम सरकार को एक देश एक वेतन-भत्तों की सुविधाएं कर्मचारियों को देनी चाहि...