पीलीभीत, अप्रैल 28 -- भारत विकास परिषद टाइगर शाखा ने संगोष्ठी में एक राष्ट्र एक चुनाव, क्यों है जरूरी विषय पर विचार रखे। अनिल मैनी व लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के उपरांत बहुत सालों तक विधानसभा और केंद्र के लोकसभा चुनाव एक साथ ही होते थे। परंतु कुछ सरकारों ने विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए इसको असमय कर दिया। जिला प्रभारी डॉ एसपीएस संधू ने कहा केंद्र सरकार का एक राष्ट्र एक चुनाव का विचार और प्रयास संपूर्ण राष्ट्र के हित में है। पर इसमें थोड़ी असहजता भी है। हमारा देश बहुत बड़ा है और एक साथ चुनाव जटिल प्रक्रिया होगा। प्रो.विनय गुप्ता शाखा कोषाध्यक्ष ने कहा कि यह विचार आज देश का ज्वलंत विषय है और अगर हम एक बार चुनाव करते हैं तो राष्ट्र के धन और ऊर्जा की बचत होगी। अंत में प्रांत संगठन मंत्री डॉ अनिल सक्सेना ने कहा कि हम सबको सोचन...