सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर। भाटखेड़ी रोड स्थित एक बैंक्वट हॉल में एक देश एक चुनाव को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मेरठ कैंट से भाजपा विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि हर साल होने वाले चुनाव खर्च जहां देश पर आर्थिक बोझ डालते हैं वहीं विकास में भी बाधक हैं। कैंट विधायक ने कहा कि देशभर में एक बार चुनाव होने से चुनाव कार्य में लगने वाले कार्मिकों को अपने मूल कार्य करने में असुविधा नहीं होगी। इससे फर्जी मतदान भी रुकेगा। इस दौरान रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, विजेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह, पपिन चौधरी, महेंद्र नौसरान, रजनीश नोसरन, मानसिंह सैनी, सुनील चौधरी, देवेंद्र धवलहार, सारिका वालिया, राकेश जोशी, जगपाल दत्त स्वामी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...