गोंडा, अप्रैल 30 -- गोण्डा , संवाददाता। शहर के एलबीएस पीजी कॉलेज में मंगलवार को विवेकानंद क्लब द्वारा एक देश एक चुनाव पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि बाराबंकी के विधायक शाकेंद्र प्रताप वर्मा और विशिष्ट अतिथि वर्षा सिंह रहीं। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कहा कि एक देश एक चुनाव से विकसित भारत का निर्माण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार पांडे ने किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, धर्मपाल सिंह, प्रो. आरबी सिंह बघेल, प्रो. जितेन्द्र सिंह, डॉ. दिलीप शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता में साक्षी तिवारी, प्रिया शुक्ल, सौम्या सिंह, सर्वेश बाजपेई, शोभित मौर्य, निधि शुक्ला, सतेन्द्र चौधरी, सौम्या पांडे आदि छात्रों ने अपने भाषण मे उक्त विषय पर अपने विचार रखे। कार...